परमाणु हथियारों से लैस है भारत-रक्षामंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 09:07 AM (IST)

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति हैं। पर्रिकर ने एक सवाल के जवाब में कहा साल 1998 में परमाणु परीक्षण के बाद भारत ने पहले इस्तेमाल नहीं की परमाणु नीति घोषित की थी। पर्रिकर ने ये भी साफ कर दिया कि जरूरत पडऩे पर परमाणु हथियार इस्तेमाल किया जाएगा। मीडिया को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया प्रकाशित करेंगे कि परमाणु नीति बदल गई है। उन्होंने कहा, यह सरकार में नहीं बदला है। यह मेरी धारणा है। व्यक्ति के तौर पर भी मैं महसूस करता हूं। मैं नहीं कह रहा कि आप इसे पहले इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परमाणु हथियारों के संभावित इस्तेमाल की बात कर भारत को धमकी दिया करते थे। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक होने के बाद से कोई धमकी नहीं आई है। मनोहर पर्रिकर ने जोर देते हुए कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत विचार है। उन्हें लगता है कि हर चीज अपनी अहमियत खो देती है यदि कोई इस बारे में अनुमान लगाता है तो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा रणनीतिक कार्यक्रम में वह बहुत स्पष्ट हैं कि आपकी रणनीति को भी आंशिक रूप से अप्रत्याशित करने की जरूरत है।



यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

पर्रिकर ने यह भी कहा कि वह अक्सर आश्चर्य जताते हैं कि भारत के पास लिखित परमाणु नीति नहीं है।

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें