आज से देशभर में ATM शुरू, रोजाना निकाल सकते हैं 2000 रु तक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 07:56 AM (IST)

नई दिल्ली। नोटबंदी के कारण परेशान हो रहे लोगों को आज से थोडी राहत मिलेगी। आज से देशभर के एटीएम खुल गए हैं। अब आप एटीएम जाकर पैसे निकाल सकते हैं। गौरतलब है केन्द्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने के कारण पिछले दो दिनों से एटीएम भी बंद पडे थे। हांलांकि कल से बैंक खुल गए हैं और वहां पर 4000 रुपए की कीमत तक के 500 और 1000 के पुराने नोट एक्सचेंज कर नए नोट दिए जा रहे हैं लेकिन कल बैंकों में भारी भीड रही। आज से एटीएम से आप 2000 रुपए तक प्रतिदिन निकाल सकते हैं। आज एटीएम पर भी सुबह से ही लोगों की भीड नजर आई।

किन बातों का रखें ध्यान:
सरकार ने अभी एटीएम से भी पैसे निकालने की सीमा तय कर रखी है। एक एटीएम कार्ड से आप एक दिन में 2000 रुपए तक ही निकाल सकते हैं। 18 नवंबर तक के लिए यह सीमा तय की गई है।


यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

19 नवंबर से यह सीमा बढाकर 4000 रुपए कर दी जाएगी। उसके कुछ दिनों बाद ये सीमा और बढा दी जाएगी।
बैंकों की तैयारी:
500 और 1000 के पुराने नोट अचानक बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। गौरतलब है कि बाजार में 80 फीसदी से ज्यादा 500 और 1000 के पुराने नोट ही चल रहे थे। ऐसे में अचानक ये नोट बंद होने से लोगों के पास खर्चे के पैसे भी नहीं थे। आज लोग एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो एटीएम पर भी काफी भीड होगी। बैंकों ने इसके लिए पहले से तैयारियां कर रखी हैं। एटीएम में कैश कम ना पडें इसका बैंक पूरा ध्यान रख रही हैं। गौरतलब है कि देशभर में करीब 2 लाख 20 हजार एटीएम हैं। इन एटीएम में पैसे डालने के लिए करीब 8800 गाडियां है। एक एटीएम में 10 हजार नोट डाले जा सकते हैं।


यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

पहले जब 500 और 1000 के पुराने नोट चल रहे थे तो एटीएम में 500 और 1000 के करीब 15-20 लाख रुपए होते थे। लेकिन अब एटीएम में 100 के नोट ज्यादा डाले गए हैं तो 100 के नोट के साथ एक एटीएम में करीब 4 लाख रुपए ही हैं। अब इन एटीएम में 2000 के नए नोट कम डाले गए हैं। ऐसे में जो लोग यह उम्मीद कर रहें हैं कि आज उन्हें एटीएम से 2000 के नए नोट मिलेंगे, उन्हेें निराश होना पड सकता है।
जमा भी करा सकते हैं:
आज से आपको पुराने नोट जमा कराने के लिए बैंकों की लंबी लाइन में खडे रहने की आवश्यकता नहीं होगी। एटीएम खुलने से आज से आप कैश डिपोजिट मशीन में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करा सकते हैं।


यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल