अखिल भारतीय डाक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 नवम्बर 2016, 11:14 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान डाक परिमंडल की ओर से सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल में गुरुवार को ‘31वें अखिल भारतीय डाक सांस्कृतिक प्रतियोगिता-2016’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सीनियर वर्ग सोला डांस, (भरतनाट्यम) केरला की एम. हरिता, पश्चिम बंगाल की अनुष्मिता बसु एवं महाराष्ट्र की अविषा ने मनमोहक प्रस्तुति दी। जूनियर वर्ग सोला डांस, (भरतनाट्यम) में गुजरात की दिव्या रखेचा, केरला की नंदना सुरेश एवं आसाम की मूनली देओरी ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।


यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’

शास्त्रीय संगीत नृत्य (भरतनाट्यम) के जूनियर वर्ग में निर्णायकों को दिव्या रखेचा एवं नंदना सुरेश के बीच प्रस्तुत नृत्य में परिणाम देने में काफी परेशानी हुई। दोनों ने ही अपने नृत्य के माध्यम से सभागार में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। शास्त्रीय संगीत गायन में राजकुमारा सांचोरा, राजस्थान सर्किल ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...