बिजली-पानी के बिल जमा कराने की तारीख बढ़ाने की मांग

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 नवम्बर 2016, 10:59 PM (IST)

कोटा। पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट बंद करने के कारण आमजनता को हो रही परेशानी के मामले में कांग्रेस ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। पीसीसी महासचिव पंकज मेहता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर रवि सुरपुर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिला कलेक्टर से पानी और बिजली के बिलों को जमा करवाने की तारीख बढ़ाने की मांग की गई। साथ ही रोजमर्रा के काम और दवाइयां खरीदने आदि जैसी जरूरतों के लिए बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही चार हजार की रकम को नाकाफी बताया। उन्होंने इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की भी मांग की।


यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :नोट बंद करने का क्यों उठाया कदम,आरबीआई ने क्या बताया