रिजर्व बैंक ने बदले तीन करोड़ के नोट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 नवम्बर 2016, 10:39 PM (IST)

जयपुर। रिजर्व बैंक की जयपुर शाखा की ओर से लगभग 7000 से अधिक ग्राहकों के 1000 व 500 रुपए के पुराने नोट बदले गए । रिजर्व बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव जीएन पारीक ने बताया कि गुरुवार को लगभग 3 करोड़ रुपए के नए नोट दिए गए। जनता को बदले में 2000, 100, 20 एवं 10 रुपए के नए नोट दिए गए। रिजर्व बैंक प्रशासन द्वारा आने वाले ग्राहकों के नोट बदलने के लिए शानदार व्यवस्था की गई थी जिससे कि आम आदमी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक सहित महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी इस व्यवस्था में लगे हुए थे। इस अवसर पर गार्ड एवं पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाले रखी। इस कार्य में संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग किया। जीएन पारीक के साथ अन्य सभी संगठनों के पदाधिकारी भी व्यवस्था में लगे रहे। बैंक में 11 पब्लिक केश काउंटर्स लगाए गए थे।



यह भी पढ़े :नोट बंद करने का क्यों उठाया कदम,आरबीआई ने क्या बताया

यह भी पढ़े :ट्रंप आलीशान कार में जाएंगे व्हाइट हाउस