500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 नवम्बर 2016, 6:25 PM (IST)

कानपुर। 72 घंटे की छूट के बावजूद पेट्रोल पम्प कर्मियों ने 500 व 1000 के नोट लेना बंद कर दिया। जिसका विरोध करने पर कर्मियों ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी। पीड़ित युवक ने हालांकि किसी प्रकार थाने में तहरीर तो नहीं दी लेकिन पिटाई का वीडियो वायरल होने पेट्रोल पम्प कर्मियों की गुंडई सामने आ गई।
बर्रा थाना क्षेत्र स्थित सचान चौराहे पर बने पेट्रोल पम्प में गुरूवार को एक युवक पेट्रोल भराने के लिए गया। फुटकर न होने के चलते 500 का नोट देकर 300 रूपए का पेट्रोल डालने को कहा। इस पर पम्प कर्मी ने कहा पूरा 500 के नीचे पेट्रोल नहीं पड़ेगा। यह सुन युवक ने पीएम नरेन्द्र मोदी के 72 घंटे की छूट का हवाला देकर विरोध करने लगा।

यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि

यह भी पढ़े :ट्रंप आलीशान कार में जाएंगे व्हाइट हाउस

जिससे नाराज कर्मियों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई और सभी लोग पीएम की छूट की बात करने लगे। लेकिन पेट्रोल कर्मियों ने एक न सुनी और युवक को पीटकर भगा दिया। पीड़ित युवक अपने को असहज महसूस कर थाने में तहरीर भी नहीं दी।

यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

लेकिन पिटाई का वीडियो वायरल हो गया और जब इस बाबत सीओ गोविन्द नगर ज्ञानेन्द्र सिंह पूछा गया तो उन्होंने वीडियो देखने की तो बात कही पर कार्रवाई के लिए तहरीर का बहाना बनाकर कन्नी काट लिया। तो वहीं प्रत्यक्षदर्शी रामकृष्ण का कहना है कि जब पुलिस को वीडियो मिल गया है तो पेट्रोल पम्प कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।

यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...