कृषि मंत्री ने कहा हरियाणा का एसवाईएल के पानी पर पूरा हक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 नवम्बर 2016, 5:37 PM (IST)

रोहतक। एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का पूरा हक है। इसलिए पंजाब को बड़े मान से हरियाणा को उसके हक का पानी दे देना चाहिए। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा ने न्यायालय का दरवाजा इसलिए खटखटाया क्योंकि न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। धनखड़ गुरुवार को रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में एक सेमिनार में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एसवाईएल के जरिए हरियाणा को 19 लाख एकड़ फीट पानी मिलेगा। फिलहाल हरियाणा के हक का पानी बहकर पाकिस्तान में दुश्मनों के पास जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हरियाणा की पानी की जरूरत दो करोड़ एकड़ फीट की है और आगामी दस साल में यह तीन करोड़ एकड़ फीट हो जाएगी। एक सवाल के जवाब में धनखड़ ने कहा कि पंजाब में भाजपा छोटी पार्टी है और हर राज्य इकाई अपने हिसाब से काम करती है। लेकिन राज्य का जो हक है, वह उसे मिलना चाहिए। कृषि मंत्री ने पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पंजाब के नेतृत्व पर छोटी मानसिकता होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब के नेतृत्व को छोटी मानसिकता से ऊपर उठना चाहिए।



यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि