यूडीएच मंत्री ने किया किसानों के साथ संवाद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 नवम्बर 2016, 4:07 PM (IST)

जयपुर। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट में गुरुवार को सुबह जाजम चौपाल में उद्यानिकी विषयों पर कृषकों की समस्याओं को मौके पर ही सुना गया और कृषि विशेषज्ञों ने मौके पर ही समाधान किया। स्वायत्त शासन मंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत सुबह से ही किसानों के साथ चौपाल में बैठ रहे और किसानों के प्रश्नों और समस्याओं को गौर से सुनते रहे । इस दौरान उन्होंने कृषि विशेषज्ञों से कहा कि वे किसानों की समस्याओं के हर बारीक पहलू का विस्तार से समाधान करे और उन्हें सन्तोषप्रद जवाब देकर सन्तुष्ट करें ताकि यहाँ बताये गये तौर-तरीकों का वे अपने-अपने क्षेत्रों व खेतों में उनका उपयोग कर सकें। कृषि विशेषज्ञाें से जब किसानों ने सरसों, धनिया, जीरा, अनार, सौंफ, की खेती के बारे में प्रश्न पूछे तो विशेषज्ञाें नेे विस्तार से वैज्ञानिक तौर-तरीके बताये और वैरायटी के संबंध में भी जानकारी दी। इस अवसर पर खड़ी फसलों को रोजड़ों और सुअरों से बचाने के बारे में भी विशेषज्ञाें ने सरल व आसान तौर-तरीके बताये। इनके अलावा फसलों में दीमक लगने, आँवाला उत्पादन बढ़ाने तथा सर्दियों में पाले से फसलों को बचाने के संबंध में भी विशेषज्ञों ने किसानों को जानकारी दी। विशेषज्ञों ने कृषि की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए यह भी अवगत कराया कि सरकार हरी सब्जियों की खेती में ग्रीन हाऊस और नेट हाऊस प्रमोट कर रही है। किसानों को इनका अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए। जाजम चौपाल में कृषि विश्वविधालय जोधपुर के कुलपति बलराज सिंह एवं निदेशक प्रसार शिक्षा, ईश्वर सिंह, डॉ. प्रदीप पगारिया, डॉ. धीरज सिंह, राजू भारद्वाज सहित अनेक विशेषज्ञों ने किसानों को विभिन्न विषयों और पूछे गये प्रश्नों के विस्तार से जवाब दिये।

यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि

यह भी पढ़े :नोट बंद करने का क्यों उठाया कदम,आरबीआई ने क्या बताया