रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 नवम्बर 2016, 3:37 PM (IST)

इंग्लैंड ने बल्लेबाजों के दम पर भारतीय धरती पर पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में जबरदस्त आगाज किया है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज शतक जमाने में सफल रहे। जोए रूट ने 180 गेंदों पर 11 चौकों व एक छक्के की मदद से 124 रन, मोईन अली ने 213 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 117 रन और बेन स्टोक्स ने 235 गेंदों पर 13 चौकों व दो छक्कों की बदौलत 128 रन बटोरे।

भारत में सात साल बाद विदेशी टीम के तीन बल्लेबाजों ने टेस्ट की एक ही पारी में सैकड़ा उड़ाने का कमाल किया है। घुमावदार पिचों पर स्पिनर्स को खेलना आसान नहीं होता और ऐसे में यह काफी बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है।

भारत में 10वीं बार ऐसा हुआ है, जब विदेशी टीम के 3 या इससे ज्यादा बल्लेबाजों ने टेस्ट की एक पारी में शतक लगाया हो, देखें 9 और मौके :-


यह भी पढ़े :अश्विन से आगे हैं हेराथ, सिर्फ इन 2 से पीछे

यह भी पढ़े :अश्विन 5वें स्थान पर, टॉप-10 में 9 भारतीय

1

टेस्ट कब से शुरू : 16 अक्टूबर 2003
कहां : दिल्ली
टीम : न्यूजीलैंड
इन्होंने जमाए शतक : मार्क रिचर्डसन (145), स्कॉट स्टाइरिस (119), ल्यू विंसेंट (106), क्रेग मैकमिलन (100)
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :...तो कोहली इस मामले में बन जाएंगे नं.1

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

2

टेस्ट कब से शुरू : 10 नवंबर 1948
कहां : मोहाली
टीम : वेस्टइंडीज
इन्होंने जमाए शतक : क्लाइड वालकॉट (152), एवर्टन वीक्स (128), रॉबर्ट क्रिस्टियानी (107), गैरी गोमेज (101)
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :अश्विन से आगे हैं हेराथ, सिर्फ इन 2 से पीछे

3

टेस्ट कब से शुरू : 16 नवंबर 2009
कहां : अहमदाबाद
टीम : श्रीलंका
इन्होंने जमाए शतक : महेला जयवर्धने (275), प्रसन्ना जयवर्धने (नाबाद 154), तिलकरत्ने दिलशान (112)
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :अश्विन से आगे हैं हेराथ, सिर्फ इन 2 से पीछे

यह भी पढ़े :...तो कोहली इस मामले में बन जाएंगे नं.1

4

टेस्ट कब से शुरू : 30 अक्टूबर 2002
कहां : कोलकाता
टीम : वेस्टइंडीज
इन्होंने जमाए शतक : शिवनारायण चंद्रपॉल (140), मार्लोन सैमुअल्स (104), वावेल हाइंड्स (100)
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :...तो कोहली इस मामले में बन जाएंगे नं.1

यह भी पढ़े :कोहली सहित इन 5 ने ठोके शतक, लेकिन...

5

टेस्ट कब से शुरू : 26 दिसंबर 1987
कहां : कोलकाता
टीम : वेस्टइंडीज
इन्होंने जमाए शतक : गॉर्डन ग्रीनिज (141), गस लोगी (101), कार्ल हूपर (नाबाद 100)
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :इस हरफनमौला ने क्रिकेट को कहा अलविदा

यह भी पढ़े :कोहली सहित इन 5 ने ठोके शतक, लेकिन...

6

टेस्ट कब से शुरू : 18 सितंबर 1986
कहां : चेन्नई
टीम : ऑस्ट्रेलिया
इन्होंने जमाए शतक : डीन जोंस (210), डेविड बून (122), एलन बॉर्डर (106)
नतीजा : टाई




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :...तो कोहली इस मामले में बन जाएंगे नं.1

7

टेस्ट कब से शुरू : 1 दिसंबर 1961
कहां : कानपुर
टीम : इंग्लैंड
इन्होंने जमाए शतक : केन बेरिंगटन (172), टेड डेक्सटर (नाबाद 126), ज्यॉफ पुलर (119)
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :इस हरफनमौला ने क्रिकेट को कहा अलविदा

यह भी पढ़े :...तो कोहली इस मामले में बन जाएंगे नं.1

8

टेस्ट कब से शुरू : 6 फरवरी 1959
कहां : दिल्ली
टीम : वेस्टइंडीज
इन्होंने जमाए शतक : जॉन होल्ट (123), कोली स्मिथ (100), जो सोलोमन (100)
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :कोहली सहित इन 5 ने ठोके शतक, लेकिन...

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

9

टेस्ट कब से शुरू : 31 दिसंबर 1958
कहां : कोलकाता
टीम : वेस्टइंडीज
इन्होंने जमाए शतक : रोहन कन्हाई (256), गैरी सोबर्स (नाबाद 106), बासिल बूचर (103)
नतीजा : वेस्टइंडीज पारी और 336 रन से जीता

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :कोहली सहित इन 5 ने ठोके शतक, लेकिन...