कलेक्ट्रेट परिसर में ‘ग्राम’ का सीधा प्रसारण

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 9:37 PM (IST)

भरतपुर। राज्य सरकार द्वारा तीन दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016 ‘ग्राम’ कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को जयपुर स्थित एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेन्टर सीतापुरा में हुआ। इस ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016 के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला एवं ब्लॉक स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा वेव कास्टिंग के माध्यम से किया गया।

जिला कलेक्टर डॉ. एनके गुप्ता की अध्यक्षता में जिलास्तरीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016 के उद्घाटन समारोह का प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीडियो वॉल के माध्यम से किया गया। इसमें जिला स्तरीय अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, कृषकों सहित बड़ी संख्या में आमजनों ने भाग लिया। साथ ही नगर निगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायतों में कृषक सेवा केन्द्रों, अटल सेवा केन्द्रों पर भी कृषकों को कार्यक्रम से जोडऩे के लिए सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कृषक उन्नत कृषि तकनीक से अधिक से अधिक आमदनी प्राप्त कर अपने जीवन का स्तर उठाकर देश के विकास में योगदान दे सकेंगे। प्रसारण के समय जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओपी जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) दिनेश कुमार जांगिड़, नगर सुधार न्यास के सचिव लक्ष्मीकांत बालौत, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक पशुपालन, उप निदेषक कृषि (वि.), परियोजना निदेशक (आत्मा), उप निदेषक कृषि (शस्य), मत्स्य विकास अधिकारी, सहायक निदेषक कृषि (वि.) एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

कृषि विभाग के उपनिदेशक देशराज सिंह ने बताया कि जिले के कृषकों के तकनीकी ज्ञानवर्धन के लिए जिले की विभिन्न पंचायत समितियों से 11 बसों द्वारा 550 कृषकों को जयपुर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 10 एवं 11 नवंबर को भी 10-10 बसों द्वारा 500-500 कृषकों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर भेजा जाएगा।


यह भी पढ़े :ट्रंप ही जीतेंगे,सही बोले थे मछली और बंदर...

यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’