गोवंश को हानि हुई तो, होगा प्रदेश व्यापी आंदोलन:महंत गिरि

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 9:07 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान गो सेवा समिति की ओर से बुधवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की आपात बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सौ प्रतिनिधी सामिल हुए। उपसमिति बनने के दो माह बाद भी सरकार द्वारा गोशालाओं को गोचर भूमी और अनुदान की मांगे नही पुरे करने के कारण सभी में भारी रोश व्याप्त किया गोचर भूमी में चल रही गोशालाओं को सरकार के द्वारा ख़ाली कराने के नोटिस दिए जा रहे है इस निर्णय के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया प्रदेश अध्यक्ष महंत दिनेश गिरि ने बताया की16 नवम्बर तक अनुदान सहित गोचर भूमी में चल रही गोशालाओं का नियमन नहीं करती है तो राजस्थान की समस्त गोशालाए सरकार को सुपुर्द कर दी जायेगी।




यह भी पढ़े :बड़े उलटफेर में हिलेरी को पछाड व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि

गोसेवा समिति का एक शिष्ट मण्ड़ल ग्रह मंत्री से भी मिला

गाये भूख से तडफ़ रही है और ग्रह मंत्री ने कहा में किसी के दबाव में काम नहीं करता भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में गोशालाओं को अनुदान देने का वादा किया था 3 साल बीतने के बाद भी ग्रह मंत्री ने कहा में किसी दबाव में नहीं करता और काम करने की लिये समय चहिए। जिसमे सरकार को बने तीन वर्ष हो गए इस मौके पर शिष्ट मण्ड़ल ने ग्रह मंत्री को ज्ञापन देकर कहा की 16 नवम्बर तक कोई समाधान नही होता है तो प्रदेश की सारी गोशालाएं सरकार को सौप दी जायेगी । गोवंश को किसी प्रकार की हानि होगी तो होगा प्रदेश व्यापी आंदोलन। इस अवसर पर उपाअध्यक्ष रघुनाथ भारती रामचन्द्र नेहरा रविन्द्रनन्द सरस्वती थानापति जूना अखाडा सुमन रघुनाथ सिंह महामन्त्री सुलभ ,गोविन्द वलभ ,सुरेश बगडिय़ा उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’