टोल प्लाजा पर लगी लंबी कतारे, लोग परेशान हुए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 8:50 PM (IST)

मोहाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ५०० और १००० के नोट बंद करने की घोषणा से अंबाला-चंडीगढ मार्ग पर स्थित दप्पर टोल प्लाजा पर वाहन चालको व टोल वसूल रहे कारिंदों के बिच ५०० व १०००के नोट को लेकर खूब गर्मा-गर्मी का माहौल बना रहा । इससे बुधवार सुबह से ही वाहनों की काफी लंबी-लंबी कतारे लगनी शुरू हो चुकी थी और यह सिलसिला शाम तक जारी रहा । जिस कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा ।

दप्पर टोल प्लाजा पर वाहन चालकों और टोल वसूल रहे कारिंदो के बिच ५०० व १००० के नोटो को लेकर बहस पूरा दिन होती रही । टोल काउटरों पर बैठे कारिंदे ५०० व १००० के नोट लेने से आनाकानी करते नजर आए जिस कारण कई बार स्थिती काफी पेचिदा नजर आती दिखाई दी और वाहनों की कतारे काफी दूर दूर तक जा पहुंची व जैसी स्थिती पूरा दिन बनी रही । जिस में वीआईपी गाडियां फंसी नजर आई । स्थिती को बिगडता देख स्थानिय पुलिस लैहली चौंकी इंचार्ज अपनी पुलिस पार्टी सहित मौके पर डटी रही । मौके पर चंडीगढ की ओर जा रहे जितेन्द्र अंबाला, विवेक अंबाला ,दपिन्द्र अंबाला कैंट व सत्याकर राय सहित राहगीरों ने टोल प्लाजा कारिंदों पर आरोप लगाया कि ये ५०० और १००० के नोट लेने से आनाकानी कर रहे है ,काउटरों पर ५०० व १००० के नोट नहीं चलने का नोटिस भी लगाया हुआ है और टोल प्लाजा की ओर से लाउड स्पीकर द्वारा लगातार अनाउस कर रहे थे कि ५०० व १००० का नोट नहीं लिया जाएगा । जिस कारण टोल कारिदें खुले पैसों को लेकर बहस कर रहे है।
इस संदर्भ में दप्पर टोल अधिकारी दीपक अरोडा ने बताया कि खुले पेसों को लेकर जाम जैसी स्थिती बनी है ,राहगीर जानबूझ कर खुले पैसे ना देकर ५०० व १००० के बडे नोट दे रहे है और उन्हे खुले पैसों के लिए बोला जा रहा है और वे जबरदस्ती बडे नोट देने पर अडे होने के कारण उक्त समस्या पैदा हुई है । उन्होने उक्त आरोपो को नकारते हुए कहा कि वे बडे नोट लेकर पर्ची काट रहे हैं।

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..