मनुष्य को कर्म के अनुसार मिलता है जन्म

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 8:39 PM (IST)

बीकानेर। सनातन धर्म साधना पीठ के तत्वावधान में नंदीश्वर महादेव मंदिर, मुरलीधर व्यास नगर में छठे दिन भागवत कथा का आख्यान करते हुए भागवताचार्य पंडित भाई श्री ने कहा कि मनुष्य को कर्म के अनुसार जन्म मिलता है और कर्म के अनुसार ही मृत्यु को प्राप्त होता है। पंडित भाई श्री ने बताया के देवराज इन्द्र के अहम को मिटाने के लिए भगवान ने गोवर्धन पर्वत धारण कर गोवर्धन लीला की कथा करते हुए बताया कि गोपियों का भगवान के प्रति शुद्ध प्रेम था, जिसके कारण साक्षात प्रतिमूर्ति के दर्शन किया करती थीं। कथा प्रसंग में बुधवार को भगवान का रुक्मणि के संग के विवाह, ऊषा अनिरुद्ध मिलन, जरासंध उद्धार एवं सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन भी किया।


यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..

यह भी पढ़े :ट्रंप ही जीतेंगे,सही बोले थे मछली और बंदर...