काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कदम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 8:12 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 और 1000 रुपए मूल्य के नोटों को अवैध घोषित करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में यह एक प्रभावी कदम है। श्रीमती राजे ने कहा कि केन्द्र सरकार का यह फैसला दूरगामी सोच को दर्शाता है। यह फैसला देश को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होगा और देश आर्थिक रूप से सशक्त होगा।

यह भी पढ़े :बड़े उलटफेर में हिलेरी को पछाड व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

यह भी पढ़े :एटीएम में शुक्र से मिलेंगे नए नोट, बैंक शनि-रविवार को भी खुलेंगे

जबकि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने 500 व 1000 रूपये के नोटों को प्रतिबंधित किये जाने के उद्देश्य को उचित बताते हुए कहा है कि अचानक लिये गये इस फैसले के परिणामस्वरूप आमजन को हो रही दुविधा का भी सरकार द्वारा शीघ्र समाधान भी किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े :बड़े उलटफेर में हिलेरी को पछाड व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि