पंजाब यूनिवर्सिटी ने हासिल की एक ओर सफलता

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 7:51 PM (IST)

पीयू ने जीता सीआईआई क्लारीवेट एनालिटिक्स इंडिया यूके अवार्डचंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी की सफलताओं में एक और अध्याय जुड़ गया है। पंजाब यूनिवर्सिटी को सीआईआई क्लारीवेट एनालिटिक्स इंडिया-यूके अवार्ड से नवाजा गया है। यूनिवर्सिटी को ये पुरुस्कार अनुसंधान में उत्कृष्ट सहयोग को लेकर दिया गया है। वीसी प्रोफसर अरुण कुमार ग्रोवर ने ये अवार्ड दिल्ली में आयोजित किए गए इंडिया-यूके टेक समिट में प्राप्त किया। भारत में पीयू एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी है। जिसे इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आयोजित हुए इस अवार्ड समारोह में वीसी के अलावा पीयू के रजिस्ट्रार रिटायर्ड कर्नल जीएस चड्डा, रिसर्च प्रमोशन सेल के निदेशक ओपी कटारे, एसोसिएट डायरेक्टर प्रोफेसर अर्चना भटनागर और जनसंपर्क विभाग के निदेशक विनीत पूनियां भी मौजूद रहे।


यह भी पढ़े :ट्रंप ही जीतेंगे, सही साबित हुई मछली और बंदर की भविष्यवाणी

यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि