राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे सीआईआई एग्रोटेक 2016 का शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 7:37 PM (IST)

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के परेड ग्राऊंड में सीआईआई एग्रो टेक 2016 का आयोजन किया जाएगा। फेयर का आयोजन 19 से 22 नवंबर तक किया जाएगा। इस साल फेयर की थीम ‘बिल्डिंग ग्लोबल कॉम्पीटिवनेस’ रखी गई है। इस अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन भारत के महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे। इस मौके पर इजरायल के राष्ट्रपति रयूवेन रिवलिन भी मौजूद रहेंगे। सीआईआई एग्रो टेक की चेयरपर्सन रुमझुम चटर्जी ने कहा कि सीआईआई एग्रो टेक के इस 12वें अंक के लिए इजरायल सहभागी देश है। जबकि कैनेडा और जर्मनी के अलावा यूरोप और एशिया के कई अन्य देशों की भी भागीदारी देखने को मिलेगी। यहां कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीक और अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें 130 से ज्यादा प्रदर्शक शामिल होंगे। इस फेयर में पंजाब मेजबान राज्य है। जबकि मध्य प्रदेश और गुजरात सहभागी राज्य हैं। इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाने वाले उत्पादों में बायोटेक्नॉलॉजी औजार, एग्रो रसायन, टिशू कल्चर उत्पाद, बीज, खाद, कीटनाशक और कृषि पोषक शामिल हैं।

यह भी पढ़े :बड़े उलटफेर में हिलेरी को पछाड व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...