सेहत विभाग की टीम ने जांच की, दो घरों में मिले डेंगू के लारवा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 7:30 PM (IST)

मानसा। सिविल सर्जन मानसा डॉ. नरिंदर कौर की अगुवाई में सेहत विभाग की एक टीम ने शहर में
डेंगू के लारवा की जांच की। जिस तहत टीम ने लल्लूआना रोड पर कुछ घरों में जांच की। इस अवसर पर जिला एपीडीमालोजिस्ट संतोष भारतीय ने बताया कि इस चेकिंग दौरान दो घरों में मच्छर का लारवा मिला है। जिन का मौके पर ही नगर कौंसिल मानसा के कर्मियों ने चलान काटे है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग को कहीं भी डेंगू व चिकनगुनिया आदि के शकी मरीज की सूचना मिलती है वह आस पास के घरों में सभी जरुरत के नमूने लिए जाते है। फॉगिग करवाई जाती है। इस अवसर पर टीम में अक्षवनी कुमार, संजीव कुमार, जरनैल सिंह, कृष्ण कुमार, जगसीर सिंह, सिमरन सिंह व जगदीप कुमार मौजूद थे।

यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि

यह भी पढ़े :एटीएम में शुक्र से मिलेंगे नए नोट, बैंक शनि-रविवार को भी खुलेंगे