मोबाइल एप बताएगा पुलिस अफसरों की लोकेशन, मिलेगी दुर्घटना में मदद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 7:20 PM (IST)

नवांशहर। जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब का पहला जिला है । जिला पुलिस ने जीपीआरएस मोबाइल एप्प तैयार किया है। इस एप्प से जिले के सभी उच्च पुलिस आधकारी जुड़े होंगे सभी पुलिस अधिकारियो की लोकेशन बताएगी की कहाँ पर पुलिस अधिकारी तैनात है।

नविन सिंगल एसएसपी शहीद भगत सिंह नगर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की इस एप्प से दुर्घटना पर जाने वाली एम्बुलेंस को भी काफी मदद मिलेगी। चुनाव के दौरान कोई भी उच्च अधिकारी जिले के सभी मतदाता केंद्रों की लोकेशन की जानकारी ले सकते है और बड़ी आसानी से उस मतदाता केन्द्र तक पुहंचा जा सकता है। इस एप्प से कोई भी पुलिस मुलाजिम अपनी डयूटी के दोरान कोताही नहीं कर सकता है। हर वक़्त की जानकारी इस एप्प से अधिकारियो को मिलता रहेगा। जिला शहीद भगत सिंह नगर की पुलिस ने अपनी कार्य प्रणाली को सुचारू रूप से और पारदर्शी ढंग से चलाने के लिए GPYES मोबाइल एप्प का इज़ाद किया है। यह एप्प जीपीआरएस के माध्यम से काम करेगा। इस मोबाइल एप्प में एसएसपी , एसपी ,डीएसपी और एसएचओ रैंक के पुलिस अधिकारी आपस में जुड़े रहेगे जिससे जिले में हर घटना पर उच अधिकरियो की नजर बनी रहेगी। इसके अलावा थाने की और से लगाए गए नाके की जानकारी भी मिलती रहेगी की क्या कोई वाक़ई उस स्थान पुलिस मोके पर है या नहीं। यदि कही पर कोई दुर्घटना होती है तो इस एप्प से एम्बुलेंस को जानकारी दी जाएगी की एप्प के माध्यम से घटना वाले स्थान पर कुछ ही समय पर दुर्घटना वाली स्थान पर पहुँच जाएगी। आने वाले विधानसभा चुनावो में भी उच्च अधिकारी भी इसी एप्प के माध्यम से मतदान केंद्रों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इसके अलावा कोई भी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान झूठ नहीं बोल सकता और अपनी लोकेशन की पूरी जानकारी देना पड़ेगा। इस एप्प की जानकरी के लिए 10 पेजो की एक बुक भी तैयार की गयी है।


यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...