यूपी के मंत्री ने कहा, राज्य बदल रहा है खेल प्रदेश में

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 6:55 PM (IST)

अलीगढ़।भुकरावली सिकन्दरपुर हाईवे पर 5 नवम्बर से आरम्भ हुयी 21 वीं नेशनल रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उ0प्र0 के खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामसकल गुर्जर ने उपस्थित खिलाडियों , खेलप्रेमियों और क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि अब उ0प्र0 खेल प्रदेश के रूप में बदल रहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में खेल प्रतियोगितायें बहुत ही शानदार तरीके से सम्पन्न कराई हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खिलाड़ी का कोई भी जाति धर्म नहीं होता वरन् खेल ही उसका धर्म है और मुख्यमंत्री श्री यादव का मानना है कि खेल ही एकमात्र ऐसा साधन है जो देश के उत्तर से लेकर दक्षिण तथा पूरब से पश्चिम तक की विभिन्न सांस्कृतिक विभिन्नताओं को एकसूत्र में बांधे रखने की शक्ति रखता है। आज भी यहां 24 विभिन्न भारतीय प्रदेशों के सैकडों की संख्या में आये खिलाडी एक-दूसरे की भाषा , तहजीब आदि से परिचित होकर , एक दूसरे के पते व मोबाईल नं0 लेकर अपने घर को जायेंगे और मित्रता स्थापित कर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेंगे जो इस खेल महाकुम्भ का उद्देश्य है।

यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..

यह भी पढ़े :ट्रंप ही जीतेंगे, सही साबित हुई मछली और बंदर की भविष्यवाणी

शहर विधायक जफर आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उ0प्र0 दिनोंदिन प्रगति कर रहा है और सीएफआई ने पहली बार उ0प्र0 के अलीगढ जनपद में यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता अपने निर्धारित मानकों के अनुरूप देखकर सम्पन्न कराई है। अलीगढ़ नगर निगम की महापौर श्रीमती शकुन्तला भारती ने प्रतियोगिता के आयोजन को सराहा परन्तु उ0प्र0 का कोई भी खिलाडी इसमें खिताब हासिल नहीं कर पाया जिस पर उन्होंने अपने मन की पीड़ा को व्यक्त करते हुये और हारे हुये खिलाडियों को भविष्य के लिये प्रोत्साहित करते हुये कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती , लगन के साथ प्रयास करते रहें सफलता एक दिन निश्चित रूप से कदम चूमेगी।

यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

भारतीय ओलम्पिक संघ के सचिव आर0पी0 सिंह ने कहा कि अब वास्तव में उ0प्र0 खेल प्रदेश का रूप ले रहा है और विगत कुछ माह पूर्व कानपुर में अन्तर्राष्ट्रीय 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसके साथ साथ अन्य जनपदों में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगितायें सम्पन्न हुयी हैं। उन्होंने खिलाडियों एवं आयोजकों को शुभकामनायें और साधुवाद दिया। साईकिलिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया के जनरल सेक्रेटरी सरदार ओंकार सिंह ने कहा कि यहॉ अलीगढ में मैंने अपने इतने लम्बे कार्यकाल में राष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के आयोजन की इतनी शानदार व्यवस्थायें देखीं जो अन्य कहीं नही देखी गयी।

यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि

यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..

यहां की सड़क हमारे कर्मचारियों द्वारा विशेष प्रकार के ब्रुशों से प्रतिदिन साफ की जाती थी और सडक पर एक भी रोड़ी का दाना दिखाई नहीं देता था। तकनीकी दृष्टि से ये सडक साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिये अति उत्तम मानी गयी गयी है। प्रसिद्ध समाजसेवी और शिक्षाविद् डा0 रक्षपाल सिंह ने कहा कि अलीगढ अब उन्नति की ओर है ।राष्ट्रीय स्तर की ये प्रतियोगिता सम्पन्न कराकर ये सिद्ध हो गया है कि उ0प्र0 का शासन और अलीगढ़ का प्रशासन आपसी सहयोग और समन्वय बनाकर अच्छी व्यवस्थाओं के साथ प्रतियोगिता को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराया। इससे पूर्व कार्यक्रम में खेल मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों को गुलदस्ते देकर एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :ट्रंप ही जीतेंगे, सही साबित हुई मछली और बंदर की भविष्यवाणी

प्रतियोगिता के चैयरमैन धीरेन्द्र सिंह सचान मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न व्यवस्थाओें का वर्णन करते हुये उनके प्रभारियों को धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने ग्राम भुकरावली सिकन्दरपुर के ग्राम प्रधान से लेकर जिलाधिकारी , मण्डलायुक्त आदि की सराहनीय सहयोग एवं दिशा निर्देशन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि जंगल में लगे इस शिविर से किसी भी प्रकार का कोई भी छोटा बडा सामान गायब नहीं हुआ क्योंकि ग्रामवासी रात्रि में खुद यहां पहरा देते थे।

यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

अलीगढ के मीडिया एवं पत्रकारों को भी सीडीओ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद यादव , सीएफआई के अधिकारीगणों के साथ साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी। प्रतियोगिता में विगत के तलवारबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाडी कन्हैया लाल गुर्जर का सराहनीय सहयोग रहा।

यह भी पढ़े :बड़े उलटफेर में हिलेरी को पछाड व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

यह भी पढ़े :ट्रंप ही जीतेंगे, सही साबित हुई मछली और बंदर की भविष्यवाणी

समापन समारोह के दूसरे सत्र में गत 5 नवम्बर से 8 नवम्बर तक सम्पन्न हुयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों और प्रदेशों की टीमों को चमचमाती ट्राफी प्रदान की गयीं। पुरूष साइकिलिंग में हरियाणा के सौरव को प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि वोमेन जूनियर में केरला की अमृता रघुनाथ को प्रथम पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़े :ट्रंप ही जीतेंगे, सही साबित हुई मछली और बंदर की भविष्यवाणी

यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..