आय से अधिकCASH तो टैक्स, 200%जुर्माना,बैंक12-13को भी खुलेंगे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 6:46 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बुधवार को कहा कि 500 और 1000 रूपये के आमान्य हो चुके नोटों की जगह नए नोट आगामी तीन-चार सप्ताहों में ले लेंगे। बेहतर सुरक्षा फीचर्स वाले नए 500 और 2,000 के करेंसी नोट बैंकों के एटीएम में शुक्रवार से उपलब्ध होंगे।

वित्त सचिव अशोक लवासा ने यह जानकारी दी। बैंकों के एटीएम शुक्रवार से फिर परिचालन करेंगे और उसी दिन नए नोट उपलब्ध होंगे। इसबीच बताया गया है कि सभी बैंक शनिवार व रविवार को भी खुलेंगे ताकि जनता को परेशानी न हो।

यह भी खुलासा हुआ है कि जिन बैंक खातों में ढाई लाख रूपए से अधिक जमा हैं उनकी सूचनाएं एकत्र की जाएंगी व जो भी अपनी आय से अधिक नकदी बैंक में लाता र्है तो टैक्स के साथ ही 200 फीसदी जुर्माना अदा करना होगा।



यह भी पढ़े :ट्रंप ही जीतेंगे, सही साबित हुई मछली और बंदर की भविष्यवाणी

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

डीडी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में जेटली ने कहा, अगले तीन-चार सप्ताहों में बदले गए सभी नए नोट बाजार में होंगे। 500 और 1000 मूल्य के सभी नोट मंगलवार की मध्यरात्रि से अमान्य हो गए हैं। जेटली ने कहा कि सरकार के साहसिक कदम से समानान्तर अर्थव्यवस्था का अंत हो जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा, समानान्तर अर्थव्यवस्था की कई हानियां हैं। देश की दीर्घकालिक मदद के लिए सरकार ने एक साहसिक कदम उठाया है। अगर अधिक समय दिया गया होता, तो लोग कर चोरी के तरीके ढ़ूंढ लेते।

उन्होंने कहा कि जिनके पास वैध धन हैं उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। जेटली ने कहा कि इस कदम से अर्थव्यवस्था के नगदी रहित समाज की ओर बढने में मदद मिलने की संभावना है। इससे बैंकों में जमा और आधिकारिक हस्तान्तरण भी बढेंगे।

वित्त मंत्री ने कहा,जाहिर है कि नगद मुद्रा की आपूर्ति कम होगी। दीर्घकाल में अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष, दोनों कर प्रभावित होंगे। प्रत्येक राज्य को लाभ मिलेगा, राजस्व में वृद्धि होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यद्यपि बैंक खाते में नकद जमा करने की कोई सीमा नहीं है, लेकिन अगर पैसे बिना हिसाब-किताब के हैं तो कानून अपना काम करेगा।

यह भी पढ़े :बड़े उलटफेर में हिलेरी को पछाड व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..