इस हरफनमौला ने क्रिकेट को कहा अलविदा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 6:22 PM (IST)

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी रॉबिन पीटरसन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज पीटरसन ने 2002 में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। पीटरसन अपनी स्पिन गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपनी इसी कला से कई बार टीम को संकट से उबारा था।

पीटरसन ने कुल 15 टेस्ट मैचों में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 38 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट में उन्होंने कुल 464 रन भी बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 84 है। टेस्ट में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज हैं। पीटरसन ने अपने देश के लिए 79 एकदिवसीय मैच खेले और 75 विकेट अपने खाते में डाले। एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 336 रन बनाने वाले पीटरसन का इस प्रारुप में सर्वोच्च स्कोर 68 है। एकदिवसीय में उन्होंने सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया।



यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

यह भी पढ़े :इन दो खिलाडियों के लिए दुखी थे कुंबले

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 टी20 मैच भी खेले। पीटरसन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि मैं मिले-जुली भावनाओं और कुछ अच्छी यादों के साथ क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं। कई लोगों के साथ यह सफर शानदार रहा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम के साथियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनके साथ मेरी कई अच्छी यादें जुड़ी हैं। मैं साथ ही अपने प्रशिक्षकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे हमेशा सिखाया। पीटरसन ने अपने परिवार का भी शुक्रिया अदा किया।

पीसीबी ने बीसीसीआई और आईसीसी से मांगा मुआवजा




यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :इन दो खिलाडियों के लिए दुखी थे कुंबले

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत के खिलाफ तय द्विपक्षीय सीरीज रद्द करने की स्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मुआवजे की मांग की है। पीसीबी की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा हमने हाल में हुई बैठक में बीसीसीआई और आईसीसी को यह साफ कर दिया है कि या तो भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज खेले या फिर नुकसान की भरपाई के लिए पीसीबी को मुआवजा दे।



यह भी पढ़े :ये हैं कोहली की 10 लाजवाब पारियां

यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

उन्होंने पाकिस्तानी अखबार डॉन से कहा कि हमने आईसीसी से भी मुआवजे की मांग की है क्योंकि बीसीसीआई के पाकिस्तान के साथ तय कार्यक्रम के अनुसार क्रिकेट सीरीज नहीं खेलने पर पीसीबी को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है।

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम