मानव रचना यूनिवर्सिटी को थ्री स्टार रेटिंग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 5:55 PM (IST)

फरीदाबाद। मानव रचना परिवार के लिए वह गौरवपूर्ण लम्हा आ गया है, जिसका उनको इंतजार था। वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी को रेट करने वाली बॉडी क्यूएस के द्वारा मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी को थ्री स्टार रेटिंग दी गई है। केवल यहीं नहीं टीचिंग, सुविधा, सामाजिक दायित्व व समग्रता में यूनिवर्सिटी को फाइव स्टार प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा रोजगार में चार व अंतरराष्ट्रीयकरण में चार स्टार प्राप्त हुए हैं। मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी को ओवरआल थ्री स्टार रेटिंग मिली है। यह पूरे संस्थान के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है। क्यूएस ने यह घोषणा बुधवार को मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में की। क्यूएस (क्वाक्वरैली सिमंड्स) सिंगापुर के मिडल इस्ट, अफ्रीका व इंडिया के रीजनल डायरेक्टर श्री अश्विन फर्नैंडिस ने बुधवार को यह घोषणा औपचारिक रूप से करते हुए रेटिंग का सर्टिफिकेट मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) के प्रेसिडेंट डा. प्रशांत भल्ला को प्रदान किया। यह प्रक्रिया पिछले चार महीने से चल रही थी। क्यूएस अपनी स्टार मैथडालाजी के आधार पर यूनिवर्सिटी को रेटिंग प्रदान करता है। यह स्वतंत्र सर्वे के आधार पर रेंटिंग प्रदान करता है। यूनिवर्सिटी को अलग अलग मानदंड के आधार पर रैंक दी जाती है। इसी सर्वे के आधार पर मानव रचना ने टीचिंग, सुविधा, सामाजिक दायित्व व समग्रता में फाइव स्टार प्राप्त किए हैं। इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए अश्विन फर्नैंडिस ने कहा कि मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी ने क्यूएस रेटिंग के स्टैंडर्ड को पूरा कर यह रेंटिंग प्राप्त की है। मानव रचना थ्री स्टार संस्थान बना है और चार पैरामीटर में यूनिवर्सिटी ने 5 स्टार रेटिंग भी प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि यह हायर एजुकेशन के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय यूनिवर्सिटी ने सबसे महत्वपूर्ण चार पैरामीटर में फाइव स्टार प्राप्त किए हैं और ओवरआल थ्री रैंकिंग मिली है। इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डा. प्रशांत भल्ला ने कहा कि मानव रचना को प्राप्त क्यूएस रेटिंग मानव रचना के क्वालिटी एजुकेशन के उद्देश्य को प्रदर्शित करती है। मानव रचना का हर सदस्य हमारे फाउंडर चेयरमैन डॊ. ओपी भल्ला की सोच को लेकर चलता है और उन्हीं की सोच के साथ हम यहां तक पहुंच पाए हैं। यह हम सभी के लिए गौरव का लम्हा है और हम उम्मीद करते हैं कि इस सोच के साथ हम और भी ऊंचाइयों तक पहुंच पाएंगे और प्राप्त रेंटिंगं के बाद नए आत्मविश्वास के साथ टीम काम करेगी।


यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..

यह भी पढ़े :बड़े उलटफेर में हिलेरी को पछाड व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप