बाजार में खड़ी हुई मुश्किल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 5:57 PM (IST)

भिवानी। केंद्र सरकार की ओर से पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट बंद करने के फैसले के बाद लोगों में नोट बदलवाने को लेकर हड़कंप मचा है। नोट बंद होने की घोषणा के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर नोटिस चस्पा कर पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट लेने बंद कर दिए हैं। वहीं बाजार में अन्य व्यापारी भी इन नोटों को लेने से कतराने लगे हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने इन नोटों को बदलवाने के लिए 31 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया है। लेकिन आगामी सात दिनों में हो रही शादियों के चलते उन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इन लोगों के पास शादी के खर्चे के लिए पूरी रकम है। लेकिन केंद्र सरकार के एक फैसले ने इनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। कई दुकानों पर सामान खरीदने आए ग्राहकों की व्यापारियों के साथ बहस भी हुई। दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं। जो मोदी सरकार के फैसले को सही ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि भले ही दो चार दिन उन्हें दिक्कत आएगी। लेकिन इसके बाद हालात पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे।

यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..

यह भी पढ़े :सर्राफा बाजार में सनसनी, कारोबार हुआ ठप