लोगों को नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 5:33 PM (IST)

पठानकोट। सेहत और परिवार भलाई विभाग पंजाब की तरफ से शुरू की गई जागरूकता मुहिम के तहत बुधवार को जिला पठानकोट के ब्लॉक घरोटा के सब सेंटर मनवाल के गांव सिऊंटी में पहुंची मेडिकल मोबाइल यूनिट ने लोगों का चेकअप कर नि:शुल्क दवाईयां वितरित की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ नरेश कांसरा मेडिकल केम्प का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे उनके साथ सीनियर मेडिकल अफसर डॉ भूपिंदर सिंह ,होमियोपैथी मेडिकल अफसर डॉ ओ पी विग भी थे। डॉ कांसरा ने आए हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया की पंजाब के सेहत विभाग की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए बेहतर कदम उठाए गए है।



यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :500 व 1000 के नोट बंद: आम आदमी को कितना नुकसान, कितना फायदा