संवेदनशील क्षेत्र में प्रारंभ किया गया फोगिंग का कार्य

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 5:29 PM (IST)

हिसार। जिले में डेंगू मच्छर के लारवे को जड़ से खत्म करने में सहयोगी रोटरी हिसार ने बुधवार से जिला मलेरिया शाखा के साथ मिलकर शहर के संवेदनशील इलाकों में फोगिंग करवाने का कार्य आरंभ किया है। इस कड़ी में बुधवार को रोटरी हिसार के प्रेजिडेंट संदीप जैन, सेक्रेटरी पंकज बुड़ाकिया और इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन संदीप राठी ने मलेरिया शाखा के फोगिंग करने वाले कर्मचारियों को मशीन के संचालन का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जया गोयल ने बताया कि जर्मनी तकनीक पर आधारित इस मशीन का संचालन पूर्व की मशीनों की भांति हैं, मगर इस मशीन के साथ जो दवा छिडक़ाव की जा रही है, वह दवा पानी में घुलनशील है तथा डेंगू के लारवे को पनपने ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि इस दवा को सबसे पहले उन संवेदशनशील इलाकों में स्प्रे करवाई जाएगी, जिन इलाकों में डेंगू मच्छर से प्रभावित रोगियों की संख्या काफी ज्यादा है। इस अवसर पर मलेरिया शाखा से हेल्थ इंस्पेक्टर सुखबीर ङ्क्षसह, जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पूनिया सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।



यह भी पढ़े :बड़े उलटफेर में हिलेरी को पछाड व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..