खादिमों ने खुल्ले रुपए देने का किया इंतजाम, जायरीन ने लगाया कमीशनखोरी का आरोप

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 5:11 PM (IST)

अजमेर। दरगाह में बुधवार को एक हजार और पांच सौ रुपए के नोटों को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। दरगाह क्षेत्र में दुकानदार एक हजार और पांच सौ रुपए लेने से आनाकानी करने लगे। ऐसे में जायरीन खाने-पीने के इंतजाम करने के लिए छोटे नोटों के लिए तरस गए। इसे देखते हुए कुछ खादिमों ने जायरीन को पांच-पांच सौ रुपए के खुल्ले देने का काम शुरू कर दिया। उनके पास जायरीन उमड़ पड़े। इसी दौरान गुजरात के वलसाड़ से आए कुछ जायरीन की रुपए एक्सचेंज कर रहे खादिमों से तकरार हो गई। स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। इसे देख अन्य जायरीन भी सकते में आ गए। बाद में दोनों पक्ष दरगाह थाने में जमा हो गए। यहां भी काफी देर हंगामा होता रहा। खादिम का कहना था कि ये जायरीन कतार में नहीं लग कर पहले आ गए। उन्हें टोका तो उन्होंने मारपीट और छीना झपटी शुरू कर दी।


यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :500 व 1000 के नोट बंद: आम आदमी को कितना नुकसान, कितना फायदा

वहीं गुजरात के इन जायरीनों ने रुपए एक्सचेंज के नाम पर कमीशन लेने और मारपीट का आरोप लगाया। काफी देर तक इससे माहौल गरमाया रहा। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायतें लीं। वहीं जायरीन की परेशानी को देखते हुए खादिमों की ओर से लंगर भी लगाया गया।

यह भी पढ़े :सर्राफा बाजार में सनसनी, कारोबार हुआ ठप

यह भी पढ़े :जीत के बाद बोले ट्रंप- दुश्मनों से भी करेंगे दोस्ती, नहीं किसी से बैर