अश्विन से आगे हैं हेराथ, सिर्फ इन 2 से पीछे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 5:11 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ इस समय श्रीलंका के नंबर वन गेंदबाज हैं। हेराथ फिलहाल जिम्बाब्वे की धरती पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं। हेराथ ने हरारे में मेजबान टीम के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए। इसके साथ ही हेराथ टेस्ट खेलने वाले अन्य 9 देशों ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज व जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट की कम से कम एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट झटकने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।

हेराथ से पहले डेल स्टेन और मुथैया मुरलीधरन ने ही यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा हेराथ वर्ष 2010 में मुरलीधरन के संन्यास लेने के बाद से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस मामले में रविचंद्रन अश्विन पर बढ़त बना रखी है। हेराथ ने मुरलीधरन के संन्यास के बाद से अब तक 54 टेस्ट में 273 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.33 व इकोनोमी रेट 2.68 है। हेराथ का टॉप गेंदबाजी विश्लेषण 127/9 विकेट है।

अब हम नजर डालेंगे मुरलीधरन के संन्यास लेने के बाद से अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-




यह भी पढ़े :इन 6 की जमात में शामिल हो सकते हैं कोहली

यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

टेस्ट : 71
विकेट : 298
औसत : 24.97
इकोनोमी रेट : 2.71
पारी में टॉप गेंदबाजी : 17/6 विकेट




यह भी पढ़े :इन 6 की जमात में शामिल हो सकते हैं कोहली

यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

टेस्ट : 72
विकेट : 277
औसत : 26.18
इकोनोमी रेट : 2.92
पारी में टॉप गेंदबाजी : 15/8 विकेट




यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :इन दो खिलाडियों के लिए दुखी थे कुंबले

रविचंद्रन अश्विन (भारत)

टेस्ट : 40
विकेट : 222
औसत : 24.50
इकोनोमी रेट : 2.95
पारी में टॉप गेंदबाजी : 59/7 विकेट




यह भी पढ़े :इन दो खिलाडियों के लिए दुखी थे कुंबले

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 58
विकेट : 213
औसत : 33.35
इकोनोमी रेट : 3.17
पारी में टॉप गेंदबाजी : 94/7 विकेट




यह भी पढ़े :ये हैं कोहली की 10 लाजवाब पारियां

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट : 44
विकेट : 206
औसत : 21.46
इकोनोमी रेट : 2.94
पारी में टॉप गेंदबाजी : 8/6 विकेट




यह भी पढ़े :ये हैं कोहली की 10 लाजवाब पारियां

यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)

टेस्ट : 46
विकेट : 168
औसत : 29.56
इकोनोमी रेट : 2.97
पारी में टॉप गेंदबाजी : 40/6 विकेट




यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

ग्रीम स्वान (इंग्लैंड)

टेस्ट : 40
विकेट : 164
औसत : 29.93
इकोनोमी रेट : 2.98
पारी में टॉप गेंदबाजी : 65/6 विकेट




यह भी पढ़े :इन 6 की जमात में शामिल हो सकते हैं कोहली

यह भी पढ़े :इन दो खिलाडियों के लिए दुखी थे कुंबले

सईद अजमल (पाकिस्तान)

टेस्ट : 30
विकेट : 160
औसत : 26.51
इकोनोमी रेट : 2.55
पारी में टॉप गेंदबाजी : 55/7 विकेट




यह भी पढ़े :ये हैं कोहली की 10 लाजवाब पारियां

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 39
विकेट : 158
औसत : 28.76
इकोनोमी रेट : 3.44
पारी में टॉप गेंदबाजी : 40/7 विकेट

यह भी पढ़े :इन दो खिलाडियों के लिए दुखी थे कुंबले

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10