अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई, चार गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 5:10 PM (IST)

हनुमानगढ़। जिले की संगरिया, नोहर व रावतसर पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से अवैध शराब बरामद की है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान दो जने चकमा दे भागने में कामयाब हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोहर थाना के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार ने मय पुलिस टीम गश्त के दौरान रामसिंह (32) पुत्र जयलाल जाट निवासी जसाना को 46 पव्वे देशी शराब सहित गिरफ्तार किया। इसी थाना के एचसी रामकरण ने 48 पव्वे अवैध देशी शराब सहित मांगीलाल (23) पुत्र निराणाराम मेघवाल निवासी जसाना को काबू किया।
उधर, रावतसर पुलिस थाना के एचसी सुभाषचन्द्र ने गश्त के दौरान 50 पव्वे देशी शराब बरामद की जबकि मुल्जिम भरतसिंह पुत्र साधुराम मेघवाल निवासी ललानियाबास, नथवानिया पुलिस को देख भाग गया। इसी तरह संगरिया पुलिस थाना के उप निरीक्षक ओमप्रकाश बीती रात्रि गश्त पर थे कि एक जना शराब बेचता पाया गया।
उक्त व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया तथा शराब छोड़ भाग गया। पुलिस ने मौके से 53 पव्वे देशी शराब व शराब बिक्री के 230 रूपए बरामद किए। पुलिस ने फरार हुए बोबी उर्फ रणवीर (25) पुत्र कृष्ण कुमार मजबीसिख निवासी वार्ड नंबर तीन, संगरिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।



यह भी पढ़े :सर्राफा बाजार में सनसनी, कारोबार हुआ ठप

यह भी पढ़े :500 व 1000 के नोट बंद: आम आदमी को कितना नुकसान, कितना फायदा