पेट्रोल पम्प संचालको की मनमानी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 4:28 PM (IST)

श्रीगंगानगर। केन्द्र सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद करने के ऐलान के बाद लोगों में जहां ख़ुशी है तो वहीं पेट्रोल पम्पों पर लोगों को परेशान का सामना भी करना पड़ा। जिले के पेट्रोल पम्पों पर लोगों की काफी भीड़ रही। वाहनों में डीजल-पेट्रोल डलवाने के लिए आने वाले लोगों के साथ पेट्रोल पम्पों पर कर्मचारियों की मनमानी नजर आई ,तो वहीं 500 और 1000 के नोट लेने से इंकार करते रहे। हालांकि आवश्यक सेवाओं के तहत पम्प संचालको को सरकार ने 11 नवम्बर तक छूट दी है, मगर फिर भी पम्प संचालको ने 500 और 1000 के नोट लाने वालो के सामने खुल्ले नॉट ना होने का हवाला देकर नोट बदलने से इंकार करते रहे। वहीं लोगों की समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन व आयल कम्पनियों द्वारा पम्प संचालको पर किसी प्रकार का नियंत्रण नही होने से उनकी मनमानी लगातार जारी है.उधर प्रधानमंत्री के इस फेशल से आमजन व गरीब तबके के लोगो में ख़ुशी है।



यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..

यह भी पढ़े :500 व 1000 के नोट बंद: आम आदमी को कितना नुकसान, कितना फायदा