PM, राष्ट्रपति ने दी ट्रंप को बधाई

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 4:19 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंध को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए उनके साथ काम करने का इच्छुक है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, 45वां राष्ट्रपति निर्वाचित चुने जाने पर बधाई डोनाल्ड ट्रंप। प्रधानमंत्री ने उनके अभियान के दौरान भारत से दोस्ती का भाव व्यक्त के लिए भी उनकी सराहना की।
उन्होंने कहा, हम भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए आपके साथ काम करने के इच्छुक हैं।




यह भी पढ़े :जीत के बाद बोले ट्रंप- दुश्मनों से भी करेंगे दोस्ती, नहीं किसी से बैर

यह भी पढ़े :500 व 1000 के नोट बंद: आम आदमी को कितना नुकसान, कितना फायदा

प्रणब ने ट्रंप को बधाई दी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को अमेरिका के 45वां राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। प्रणब ने ट्वीट किया,अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई। राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक हिलेरी क्लिंटन को हरा कर 70 वर्षीय ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।


यह भी पढ़े :जीत के बाद बोले ट्रंप- दुश्मनों से भी करेंगे दोस्ती, नहीं किसी से बैर

यह भी पढ़े :सर्राफा बाजार में सनसनी, कारोबार हुआ ठप