पुष्कर मेला: पर्यटकों ने खेली लंगड़ी टांग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 4:12 PM (IST)

अजमेर। अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेला अपने परवान पर चढऩे लगा है। मेला क्षेत्र और कस्बे के बाजारों में रौनक नजर आने लगी है। मेले में कई रंगारंग कार्यक्रम का लोग लुफ्त उठा रहे है। मेला ग्राउंड में हो रहे देशी विदेशी पर्यटको के कार्यक्रमों को देखने के लिए काफी संख्या में पहुंचे लोग ।
पुष्कर मेला ग्राउंड में बुधवार को खेली गई प्रतियोगिता में लंगड़ी टांग प्रतियोगिता में विदेशी महिला न्यूजीलैंड की मरिस्का तथा दूसरा स्थान पुष्कर की श्वेता चांदावत रही इस प्रतियोगिता में 9 विदेशी महिला वह 4 भारतीय महिलाओं ने हिस्सा लिया।



यह भी पढ़े :500 व 1000 के नोट बंद: आम आदमी को कितना नुकसान, कितना फायदा

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

वहीं सतोलिया प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाडीयों ने विदेशी मेहमानों को काटे की टक्कर में 1 - 0 से हरा दिया । इसके अलावा मेला ग्राउंड में ऊंट नृत्य और श्रृंगार का भी आयोजन किया जिसमें पशुपालको ने अपने ऊंटो को सजाकर ढोल की थाम पर जमकर नृत्य करवाया। शाम को मेला ग्राउंड पर वाइस ऑफ पुष्कर कार्यक्रम एंव रात्रि में लोक नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

यह भी पढ़े :जीत के बाद बोले ट्रंप- दुश्मनों से भी करेंगे दोस्ती, नहीं किसी से बैर

यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..