भ्रष्टतंत्र, कालाधन, आतंकवाद पर प्रधानमंत्री ने की चोट-जैन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 3:50 PM (IST)

सोनीपत। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के प्रदेश संयोजक राजीव जैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टतंत्र, कालाधन और आतंकवाद के खिलाफ भारत की अब तक की सबसे बड़ी चोट की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी आज बड़ी राहत महसूस कर रहा हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रहित में बडा कदम उठाया है। इस तरह का सुधारवादी व कड़ा कदम केवल और केवल जनहित का ध्यान रखने वाली सरकारी ही उठा सकती है। उदाहरण के तौर पर पहले कदम 1978 में मोरारजी देसाई ने 100 रूपए का नोट बंद करके और अब नरेंद्र मोदी ने किया है। आगामी 27 नवंबर को सोनीपत की नई अनाज मंडी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनसभा के लिए नरेंद्र नगर, बंदेपुर, पटेल नगर, बावा कालोनी एवं कालुपूर में न्यौता देने पहुंचे प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने कहा कि कालेधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानो एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है।



यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..

यह भी पढ़े :सर्राफा बाजार में सनसनी, कारोबार हुआ ठप