नोट बंद होने से मच गई खलबली, लोग हुए परेशान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 2:02 PM (IST)

कोटा। प्रधानमंत्री की ओर से देश में 500 ओर 1000 रुपए के नोट बन्द करने की घोषणा के बाद हर घर में खलबली मच गई है। जिसके बाद हर घर में 500 से 1000 के नोट खंगाले गए। बुधवार को बैंक भी बन्द रहे। इसकी वजह से कोटा के एटीएम पर देर रात को भारी भीड़ देखने को मिली। हर कोई 500 ओर 1000 के नोट लेकर एटीएम में जमा कराने के लिए दौड पड़ा। स्थिति यह रही कि घंटेभर में एटीएम भर गए। कई लोगों को निराशा होकर घर वापस जाना पड़ा। वहीं देर रात होती रही भागा-दौडी पर नजर रखने के लिए शहर भर के सभी एटीएम पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। इस दौरान दुकानदारों ने बड़े नोट लेने से मना कर दिया। यहां तक की पेट्रोल भरवाने के लिए गाडिय़ों की लम्बी कतार लग गईं। शहरवासियों का कहना है कि इस तरह की जानकारी शहर के सिटी मॉल से भी मैसेज के जरिए ग्राहकों को मिली। जिसके बाद शहरवासी रात को ही शॉपिंग के लिए पहुंच गए लेकिन, वहां पर निराशा हाथ लगी। हालांकि कई लोग नरेन्द्र मोदी के इस फैसले से खुश भी दिखाई दिए। लोगों ने कहा कि मोदी के इस फैसले से काले धन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।


यह भी पढ़े :500 व 1000 के नोट बंद: आम आदमी को कितना नुकसान, कितना फायदा

यह भी पढ़े :500-1000 के नोट बंद होने से चमका गोल्ड, 12 घंटे में 4 हजार रुपये तोला महंगा




यह भी पढ़े :500, 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद उप्र में हाई अलर्ट

यह भी पढ़े :500 व 1000 के नोट बंद: आम आदमी को कितना नुकसान, कितना फायदा



यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :500 व 1000 के नोट बंद: आम आदमी को कितना नुकसान, कितना फायदा