नहर में हुआ कटाव, किसानों को हुआ नुकसान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 2:00 PM (IST)

फिरोजपुर । गांव डंगरखेड़ा के निकट से गुजरती पंजाबा माइनर से निकलने वाली डंगरखेड़ा माइनर में अचानक कटाव आने से सैंकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई । किसान भजन लाल पंच, बलकरण सिंह, बलवीर सिंह, महावीर और दलीप कुमार आदि ने बताया कि उक्त माइनर की साफ-सफाई नहीं होने के कारण माइनर के दोनों किनारों पर झाडिय़ां उगी हुई हैं, इसके अलावा उक्त माइनर के दोनों किनारे कच्चे और कमजोर होने के कारण मंगलवार देर रात्रि करीब 5 फुट का कटाव आने से सैंकड़ों एकड़ भूमि जल मग्न हो गई । यहां पर गेहूं बीजने के लिए तैयार की गई जमीन में पानी भरने से किसानों को नुक्सान पहुंचा है। इस बात की सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी गई।

यह भी पढ़े :500-1000 के नोट बंद होने से चमका गोल्ड, 12 घंटे में 4 हजार रुपये तोला महंगा

यह भी पढ़े :500, 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद उप्र में हाई अलर्ट