भाजपा कोर कमेटी की बैठक में सत्ता के लिए संकल्प

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 1:46 PM (IST)

सोलन। विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को कसौली में हुई, जिसमें प्रदेश की ताजा राजनीतिक स्थिति चर्चा के साथ कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। भाजपा ने अपने चुनाव अभियान को पहले ही ‘मिशन- 50 प्लस’ का नाम दे रखा है, लेकिन अभी इस बात पर असमंजस ही बना हुआ है कि अभियान का नेतृत्व प्रो. प्रेम कुमार धूमल करेंगे या जेपी नड्डा ? प्रदेश में बीजेपी कोर ग्रुप में कुल 11 सदस्य हैं, जिनमें से नौ सदस्य बैठक में मौजूद रहे। सांसद अनुराग ठाकुर और विपिन परमार अनुपस्थित रहे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा भी बैठक में नहीं पहुंच पाए। अकसर बैठकों से दूर रहने वाले शांता कुमार की मौजूदगी ने बैठक की गरिमा को और बढ़ा दिया। नेताओं के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और खूब नारेबाजी की। सूत्रों के अनुसार बंद कमरे में हुई इस बैठक में बार- बार दोहराया गया कि चुनाव में सभी नेतागण एकजुटता का परिचय दें। पार्टी अनुशासन सख्ती से लागू किया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एकजुटता के बखूबी प्रदर्शन भी किया। प्रदेश महामंत्री राजीव बिंदल ने बाद में मीडिया से ब्रीफिंग करते हुए कहा कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति सहित अन्य विभिन्न मुद्दों पर विचार मंथन किया गया। संकल्प लिया गया कि मिशन- 50 प्लस के लिये सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार से संलिप्त है और जनविरोधी नीतियां अपनाए हुए है। जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है, जबकि सरकार अपने में ही मस्त है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मिशन- 50 प्लस का नेतृत्व हाईकमान ही तय करेगा। फिलहाल इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सती ने बताया कि निकट भविष्य में प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। इससे पूर्व 11 दिसंबर को शिमला संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरा होगा, जिसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, पन्ना प्रमुख और मंडलाध्य्क्ष भी भाग लेंगे।


यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :500, 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद उप्र में हाई अलर्ट