सर्राफा बाजार में सनसनी, कारोबार हुआ ठप

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 1:19 PM (IST)

जोधपुर। भारत में नोट और अमेरिका में वोट के चक्कर में जोधपुर का सर्राफा बाजार औंधे मुंह गिर गया है। देश में 1000 और 500 रुपए के नोट बंद होने से सर्राफा व्यापारी कारोबार बंद कर बैठक कर रहे हैं। शहर के एक प्रमुख सर्राफा व्यवसायी ने सात दिन तक अपना कारोबार बंद रखने की घोषणा कर दी। वैसे जोधपुर का सर्राफा बाजार भारत में अपनी अलग ही साख रखता है और इसी कारण रात भर यहां लोग सोना-चांदी खरीदते नजर आए। जोधपुर ज्वैलर एसोसिएशन के सचिव नवीन सोनी के अनुसार 1000 और 500 रुपए के नोटों का चलन बंद करने की प्रक्रिया की वजह से सर्राफा बाजार में सनसनी है। स्वर्णकार समाज के संतोष कडेल ने बताया कि सरकार के अचानक फैसले ने चौंका दिया है। इन हालात में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव ने भी आग में घी का काम किया और अब सोने-चांदी के भाव कुछ दिनों बाद ही निर्धारित होंगे। कडेल की मानें तो सर्राफा व्यापार में भी इन्हीं कारणों से भूचाल आ गया। अब बाजार को सामान्य होने में समय लग जाएगा क्योंकि, यहां रकम बड़ी होती है, ऐसे में नोटों में भी 500 और 2000 रुपए ही ज्यादा खपेंगे। फिलहाल मार्केट में असमंजस के हालात हैं।


यह भी पढ़े :पहले भी लग चुका है बडे नोटों पर प्रतिबंध

यह भी पढ़े :500, 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद उप्र में हाई अलर्ट