जोपो का कलर एफ 2 स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 12:34 PM (IST)

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी जोपो ने मंगलवार को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ‘कलर एफ2’ स्मार्टफोन बाजार में उतारा।स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन लगी है। इसमें क्वैड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटर्नल मेमोरी लगी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘जोपो का उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं को बेहतर उत्पाद पेश कराना है।’’
स्मार्टफोन में 8एमपी ऑटो फॉकस रियर कैमरा और पांच एमपी फ्रंट शूटर कैमरा लगा है। इसमें 2,300 एमएएच बैटरी लगी है।
(आईएएनएस)
तस्वीरें देखने के लिए आगे क्लिक करें

यह भी पढ़े :जियो 4जी सिम काम न करे तो आजमाएं ये टिप्स

यह भी पढ़े :एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....



यह भी पढ़े :दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन,कीमत सिर्फ 501/-

यह भी पढ़े :इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे



यह भी पढ़े :इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे

यह भी पढ़े :बिना इंटरनेट के ऐसे चलाएं वॉट्सएप



यह भी पढ़े :दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन,कीमत सिर्फ 501/-

यह भी पढ़े :3500/-में रिलायंस का नया फोन, 2 साल इंटरनेट,कॉल फ्री