मंत्री नन्दलाल मीणा को बर्खास्त करने की मांग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 10:26 AM (IST)

प्रतापगढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक और जनजाति विकास मंत्री नंदलाल मीणा द्वारा छोटी सादड़ी के जलोदिया- केलूखेड़ा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अरनोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर जनजाति मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि जनजाति मंत्री ने छोटीसादड़ी क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदयलाल आंजना के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। जिसके विरोध में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनजाति मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने में ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिंह चूंडावत, जिला महामंत्री अशोक भावसार, ब्लॉक महामंत्री हरीओम शर्मा, नगर अध्यक्ष केशवलाल जैन, जिलाध्यक्ष अशोक सुथार, कैलाश वागवान, संजय मीणा, कैलाश भाटी, कमलेश गुर्जर, लोकेश शर्मा, चेतना मीणा, राजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र शर्मा, गौतम गिरी, नाथुलाल भाटी सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद थे।



यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या फलसफ़ा है तलाक़ का, पढ़ें पूरा मामला

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?