पायलट के रात्रिभोज में कुछ इस अंदाज में दिखे कांग्रेस नेता

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 नवम्बर 2016, 08:59 AM (IST)

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के आवास पर आयोजित भोज में पार्टी के अधिकतर वरिष्ठ नेता शामिल रहे। राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सी.पी. जोशी एवं मोहन प्रकाश और पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा ने भोज में शामिल नहीं होने की सूचना पहले ही भिजवा दी थी। इससे पहले पायलट ने कहा कि यह कांग्रेस का निजी आयोजन है, जिससे भाजपा सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। इस तरह के आयोजनों से एक अनौपचारिक मीटिंग हो जाती है, जहां तमाम नेता अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकल कर एक-दूसरे से मिल पाते हैं। कार्यकारिणी की मीटिंग में प्रोटोकॉल होते हैं, लेकिन यहां सभी नेता खुल कर बात कर पाते हैं और तमाम मुद्दों पर चर्चा भी हो पाती है। पिछले माह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सफल भोज आयोजन के बाद मंगलवार को पायलट ने रात्रि भोज का आयोजन किया है। प्रदेश अध्यक्ष पायलट के भोज में प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सह प्रभारी मिर्जा इरशाद बेग, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला, नमोनारायण मीणा, चंद्रेश कुमारी, भंवर जितेंद्र सिंह, लालचंद कटारिया, पूर्व अध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास, डॉ. बी.डी. कल्ला, नारायण सिंह, डॉ. चन्द्रभान, पूर्व राज्यपाल कमला एवं बी.एल. जोशी, राष्ट्रीय सचिव ताराचंद भगौरा, हरीश चौधरी, जुबेर खान, उपनेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा व पूर्व नेता प्रतिपक्ष हेमाराम चौधरी शामिल हुए।


यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...