दीपदान से जगमगा उठे पुष्कर सरोवर के 52 घाट, कई प्रतियोगिताएं हुईं

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 10:17 PM (IST)

अजमेर। पुष्कर मेले के शुभारंभ अवसर पर मंगलवार को नगर पालिका की तरफ से सरोवर के 52 घाटों पर दीपदान और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने एक से बढक़र एक रंगोलियां सजाकर निर्णायक कमेटी को चुनौती दे दी। बहुत मुश्किल से निर्णायक कमेटी के सदस्य ईओ गजेन्द्र सिंह रलावता, पालिका के जेएन पारसमल, पार्षद महेश पाराशर, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी और भाजपा नेता अरुण वैष्णव ने प्रथम स्थान, यूआरएम स्कूल द्वितीय स्थान, पुष्कर पब्लिक स्कूल और तारामणी स्कूल को तृतीय स्थान दिया गया।

पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने सभी स्कूल के बच्चों और शिक्षकों का दीपदान और रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने पर आभार जताया। दीपदान में बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों सहित देसी-विदेशी पर्यटकों और पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान दीपदान से सरोवर चारों तरफ जगमगा उठा। इस अवसर पर ब्रह्म घाट, गऊ घाट और बद्री घाट पर भव्य महाआरती हुई।


यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कांग्रेस की नहीं, अपनी प्रतिष्ठा बचाने में लगे पीके !

इस मौके पर एडिशनल एसपी भोलाराम, सीओ राजेन्द्र त्यागी, सीआई दुलीचंद सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। रंगोली प्रतियोगिता में गायत्री कॉलेज, प्रज्ञा बाल निकेतन, प्रवीण शिक्षा निकेतन, फियोर दी लोटो, श्री कृष्णा पुब्लिक स्कूल, यूआरएम तारामणी स्कूल, पाराशर स्कूल, जेएमएस स्कूल, गायत्री बाल निकेतन, राजकीय सीनियर स्कूल, राजकीय बालिका सीनियर स्कूल, पुष्कर पब्लिक स्कूल, जवाहर स्कूल, ओम शिवम स्कूल, जन शिक्षण संस्थान गनाहेड़ा ने हिस्सा लिया।

पुष्कर मेले में विभिन्न प्रशानिक अधिकारियों और विभागों के नंबर जारी किए गए हैं।


यह भी पढ़े :मां को कोठरी में कैद कर गंगा मां की पूजा कर रहा बेटा, पढ़ें क्या है माजरा

यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या फलसफ़ा है तलाक़ का

प्रशासन : 2772155, 9414418364
अस्पताल : 2772029
मेला ऑफिस : 2772157
पुलिस स्टेशन --2772046, 9350421537
पर्यटन विभाग : 2627426, 9829224354

आगे तस्वीरों में देखें...

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कांग्रेस की नहीं, अपनी प्रतिष्ठा बचाने में लगे पीके !


आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कांग्रेस की नहीं, अपनी प्रतिष्ठा बचाने में लगे पीके !

यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या फलसफ़ा है तलाक़ का



यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कांग्रेस की नहीं, अपनी प्रतिष्ठा बचाने में लगे पीके !