‘बेस्ट कुलपति अवार्ड-2016’ से सम्मानित होंगे प्रो. गहलोत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 7:58 PM (IST)

बीकानेर। मदुरैई (तमिलनाडू) के ‘पर्ल-ए फाउंडेशन फॉर एज्यूकेशन एक्सीलेंस’ द्वारा वर्ष 2016 का ‘बेस्ट कुलपति अवार्ड’ वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत को देने की घोषणा की गई है। पर्ल फाउंडेशन की सचिव एम. उमा सुंदरी के अनुसार विशेषज्ञों की समिति द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्टता में चुने जाने के फलस्वरूप शिक्षण, अनुसंधान और प्रसार कार्यों में डिजीटल तकनीक व ई-शासन उपायों को तेजी से लागू करने में अव्वल होने के कारण ‘आईसीटी टीचिंग-डिजीटल तकनीक के उपयोग का संस्थागत अवार्ड-2016’ भी राजुवास को प्रदान किया जाएगा। ई-गर्वनेंस की ‘एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली’ को व्यवहार में लाकर डिजिटल इंडिया को गति देने वाला यह विश्वविद्यालय बना है।

राजुवास के बीकानेर स्थित मुख्य परिसर में विकसित वर्षा जल संरक्षण कार्यों की बदौलत फाउंडेशन ने ‘जल संरक्षण-प्रबंधन प्रेक्टिसेज अवार्ड-2016’ भी राजुवास को देने की घोषणा की है। राजुवास द्वारा राज्य के कृषि परिदृश्य में किए गए उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए ‘उत्कृष्ट कृषि संस्थागत अवार्ड-2016’ भी प्रदान किया जाएगा। फाउंडेशन द्वारा ये चारों पुरस्कार 10 दिसंबर को मदुरैई में आयोजित ‘स्मार्ट समिट-2016’ की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत को प्रदान किए जाएंगे।


यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या फलसफ़ा है तलाक़ का

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?