फर्जी रसीदों से लोन लेकर की धोखाधड़ी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 7:28 PM (IST)

फगवाड़ा। फगवाड़ा सिटी पुलिस ने फर्जी रसीदों के अधार पर बैंक से लोन लेकर दुरुपयोग करने के मामले में बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल सलाहकार बोर्ड के सदस्य और उसकी पत्नी को नामजद किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुलतानपुर लोधी केनरा बैंक के प्रबंधक श्रवण सिंह ने बताया कि जीटी रोड फगवाड़ा शाखा में फरवरी 2014 में श्रीमति किरण अपने पति कुंवर ओंकार सिंह नरूला बैंक आई थी। उन्होंने पांच लाख पचास हजार का कार लोन लेने की बात कही थी। जिसमें उनके पति ने गारंटी भी दी। लोन पास होने के बाद इन्होंने फर्जी रसीदों से लोन पास भी करा लिया। लेकिन अब लोन वापस करने के नाम पर आरोपी बैंककर्मियों को धमका रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को देने के साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल सलाहकार बोर्ड के सदस्य कुंवर ओंकार सिंह नरुला और उसकी पत्नी किरण के खिलाफ भादंस की धारा 420/406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कांग्रेस की नहीं, अपनी प्रतिष्ठा बचाने में लगे पीके !

यह भी पढ़े :मां को कोठरी में कैद कर गंगा मां की पूजा कर रहा बेटा, पढ़ें क्या है माजरा