दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 7:26 PM (IST)

धौलपुर। जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जखोदा में दो पक्षों में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में हुए लाठी-भाटा जंग में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक गांव के ही मुन्ना और पृथ्वीराज में लंबे समय से खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में मंगलवार को दोनों पक्ष खेतों में आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से गाली-गलौज की गई। उसके बाद हथियारों और लाठी डंडों से दोनों पक्ष भिड़ गए। करीब आधा घंटे चले खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां तीन की नाजुक हालत होने पर धौलपुर रेफर कर दिया। खूनी संघर्ष के बाद मौके पर पहुंची कंचनपुर पुलिस ने घटनास्थल से 12 बोर की बंदूक भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कांग्रेस की नहीं, अपनी प्रतिष्ठा बचाने में लगे पीके !



यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या फलसफ़ा है तलाक़ का

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?