100 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 7:16 PM (IST)

बठिंडा। सरदारगढ़ में अडानी कंपनी की ओर से लगाए गए 100 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट का मंगलवार को उद्घाटन कर दिया गया। उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने इस प्लांट का उद्घाटन करते हुए इसे किसान हित में बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्लांटों से पंजाब के लोगों को प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी और किसानों को भारी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस प्लांट की जमीन 232 किसानों से ली गई थी और इस पर पैदावार ना के बराबर थी। लेकिन अब उन किसानों को 55 हजार रुपए प्रति वर्ष 25 सालों तक मिलेगा और उसके बाद फिर से जमीन उन्हें लौटा दी जाएगी।




यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या फलसफ़ा है तलाक़ का

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC


केजरीवाल का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वे दूसरी जगह सरकार चला नहीं पाए और अब पंजाब में हालात खराब करने पहुंच गए हैं। ऐसे लोगों से पंजाब की जनता को सावधान रहने की जरूरत है। वहीं कैप्टन को लेकर कहा कि जो व्यक्ति अपन पार्टी को नहीं संभाल सकता। वो जनता को और प्रदेश को क्या संभालेगा। इससे पहले ऊर्जा मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि ये प्लांट 9 लाख पेड़ लगाने के बराबर है। इससे 9 हजार एकड़ भूमि की बचत हुई है।

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?