खुले में शौच से वातावरण दूषित होता है:डॉ.सिंह

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 7:09 PM (IST)

दौसा। ग्राम पंचायत खेड़ी में नवसृजित पशु चिकित्सालय का उद्घाटन मंगलवार को विधायक डॉ. अलका सिंह ने किया। डॉ. सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी का सपना पुरे भारत को शौचमुक्त करने का है उसी के तहत सरकार शौचालय निर्माण पर सब्सिडी दे रही है। खुले में शौच ने करने से शारीरिक बीमारियां होने का खतरा एवं खुले में शौच से वातावरण भी दूषित होता है, जिससे कई बीमारियां होने की सम्भावनाएं रहती है। ऐसे में हम सबको इस योजना का भरपूर फायदा लेना चाहिये व सरकार के सपने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर स्वच्छता की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि उपप्रधान रेखा मीना, जिला ध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा, देहात अध्यक्ष सुमेर सिंह रलावता, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन तिवाड़ी, महिला मोर्चा देहात अध्यक्ष मूर्ति मीना सहित स्थानीय सरपंच कजोड़मल मीना, पार्षद मदन माल व जगमोहन तंवर, देहात मंत्री पिंटू चौधरी, बडिय़ाल सरपंच बीला देवी सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुकेश महावर, किशन मीना, निहालपुरा सरपंच ससुर जमनालाल मीना, जिला स्वच्छ्ता समन्वयक गुलपहाडिय़ा,विकास अधिकारी रक्षा पारीक, डॉ. मगनपाल सिंह चौधरी सहित अनेको कार्यकर्ता व अधिकारी उपस्थित थे।



यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या फलसफ़ा है तलाक़ का