दवा विक्रेताओं का एक दिन का देशव्यापी बंद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 7:03 PM (IST)

मोहाली। देश में दवाओं की आॅनलाइन बिक्री और ई फार्मेसी के विरोध में आॅल इंडिया आॅर्गेनाइजेशन आॅफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स ने 23 नवंबर 2016 को भारत बंद बुलाया है। जिससे केंद्र सरकार, राज्य सरकार सहित सभी का ध्यान इस ओर आकर्षित हो सके। इसे लेकर जे एस शिंदे ने कहा कि दवाओं की आॅनलाइन बिक्री को लेकर हाईकोर्ट भी गंभीर है। लेकिन सरकार बड़े ग्रुप को लाभ पहुंचाने के लिए आॅनलाइन दवा बाजार को अनुमति देने में जुटी है। जबकि वर्तमान ड्रग्स एंड काॅस्मेटिक्स एक्ट 1940 और रूल्स 1945 के अनुसार इंटरनेट पर दवाओं की बिक्री पूरी तरह अवैध है। इससे न्यून गुणवत्ता और मिस ब्रांडेड के साथ नकली दवाओं के कारोबार को भी बढ़ाने का अवसर मिलता है। साथ ही दवाओं के गलत इस्तेमाल की आशंका भी कई गुणा अधिक होती है। एआईओसीडी के अध्यक्ष जे एस शिंदे ने इसके विरोध में 23 नवंबर को देशव्यापी बंद करने और उसके बाद आगे की रणनीति बनाने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?