परिजनों ने बेच दिए तीन बच्चे, टोलकर्मियों ने पहुंचाए कल्याण समिति के पास

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 6:56 PM (IST)

बांसवाडा । उदयपुर सडक मार्ग पर स्थित टोल नाके पर मंगलवार को रोडवेज टीसी ने बिना टिकिट के तीन नाबालिग बच्चों को बस से नीचे उतार दिया। तीनों बच्चो ने अपनी आप बीति टोल नाके वाले को बताई जिस पर नाके वालों ने सदर थाना पुलिस को जानकारी दी । पुलिस ने तीनों बच्चो को बाल कल्याण समिति बांसवाडा को सौप दिया। समिति कि टीम ने बच्चों से पुरी जानकारी जुटाई , जिसमें पाया गया की तीनों नाबालिग सिरोही जिले के पीण्डवाडा थाना क्षैत्र के बोरफली ग्राम के होना बताया है । हमीरा रैबारी ने इन बच्चों को उनके परीजनों से खरीदकर इन्हे मध्यप्रदेश के रतलाम मे बेचना बताया है। इन बच्चों को पचास हजार रूपए में पांच बालको को बेचा गया। करीब 21 दिन बाद यह बालक मौका देखकर वहां से फरार होकर रोडवेज कि बस से यहां तक आ पहुंचे। कल्याण समिति ने आगे कि कार्यवाही शुरू कर दी है



यह भी पढ़े :मां को कोठरी में कैद कर गंगा मां की पूजा कर रहा बेटा, पढ़ें क्या है माजरा

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...