गौ-रक्षा को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 6:33 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान सरकार की गौ-रक्षा के नाम पर विभिन्न स्त्रोतों से पैसा जुटाने की कवायद पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने निशाना साधा है। एक बयान जारी कर उन्होंने आरोप लगाया कि ये कवायद बीते दिनों राजकीय गौशालाओं में सरकारी अनदेखी और भ्रष्टाचार के कारण हुई गौवंश की दर्दनाक मौत पर पर्दा डालने की सरकारी कवायद है। उन्होंने कहा कि गौ-रक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के सरचार्ज, सेस और कर्मचारियों से पैसे लेकर कोष गठित करने की जगह भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए सरकारी प्रबल इच्छा शक्ति की आवश्यकता है।वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का कहना है कि राजस्थान सरकार गौ-रक्षक सरकार है। इसलिए विभिन्न स्त्रोतों से जुटने वाली धनराशि गौ-रक्षा पर ही खर्च होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्या कहती है, यह जनता अच्छी तरह से जानती है।

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...