पहला टेस्ट : भारत की नजर जीत के साथ आगाज पर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 6:30 PM (IST)

राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार (9 नवंबर) से पांच मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी दुनिया की नंबर एक भारतीय टीम सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। यह सीरीज पिछले तीन दशक में भारतीय सरजमीं पर पांच टेस्ट की पहली सीरीज होगी और पहले टेस्ट के साथ टेस्ट केंद्र के रूप में राजकोट का पदार्पण होगा।

इंग्लैंड ने 2012 में पहला टेस्ट गंवाने के बाद वापसी करते हुए चार टेस्ट की श्रृंखला 2-1 से जीती थी। इंग्लैंड की जीत में तब ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर की बेहतर स्पिन जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी लेकिन इस दौरे पर वे दोनों ही टीम का हिस्सा नहीं हैं। मौजूदा कप्तान एलेस्टर कुक और केविन पीटरसन ने तब शानदार बल्लेबाजी की थी। पीटरसन अब इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं।



यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

भारत के कप्तान विराट कोहली उस सीरीज में और फिर इंग्लैंड में पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से शिकस्त झेलने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। उम्मीद है कि वे इनसे सबक लेंगे। इंग्लैंड हालांकि इस बार यहां बांग्लादेश में दो टेस्ट की श्रृंखला 1-1 से बराबर करके आया है। इसके अलावा इंग्लैंड ने भारत दौरे पर कोई अभ्यास मैच नहीं खेला है। टीम के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी कंधे की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं और पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।



यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

यह भी पढ़े :इन 6 की जमात में शामिल हो सकते हैं कोहली

कुक और अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों ने कहा है कि वे अंडरडॉग के रूप में शुरुआत करेंगे। कोहली की नजरें भी इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से अपने खराब रिकॉर्ड में सुधार करने पर टिकी होंगी। भारतीय टीम का हालांकि इंग्लैंड को लेकर चिंतित होना लाजमी है। कोच अनिल कुंबले चाहते हैं कि टीम रणनीति को उसी तरह अमलीजामा पहनाए जैसा उन्होंने पिछली श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की जीत के दौरान किया था।

राजकोट टेस्ट से पदार्पण करेंगे हमीद




यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

यह भी पढ़े :ये हैं कोहली की 10 लाजवाब पारियां

राजकोट। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने मंगलवार को साफ किया कि पहले टेस्ट मैच में हसीब हमीद सलामी बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को प्रसारित रिपोर्ट में कहा गया है कि कप्तान कुक ने इसकी पुष्टि कर दी है कि वह हमीद के साथ राजकोट टेस्ट में पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। इससे पहले कुक के साथ पारी की शुरुआत करने वाले बेन डकेट को चौथे क्रम पर खिसका दिया गया है।



यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

कुक ने कहा कि हमीद सलामी बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट पदार्पण करने वाले हैं। डकेट अब चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। वह जिस फॉर्म से यहां पहुंचे हैं, उससे हम बेहद प्रभावित हैं। वह अभी युवा हैं, लेकिन काउंटी क्रिकेट देखने वालों का कहना है कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमीद काउंटी क्लब लंकाशर के लिए खेलते रहे हैं और किसी एक सीजन में 1,000 रन बनाने वाले वह क्लब के सबसे युवा बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

यह भी पढ़े :इन दो खिलाडियों के लिए दुखी थे कुंबले