राज्य सरकार ने मानी सफाईकर्मियों की मांगे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 5:59 PM (IST)

जालंधर। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों की कुछ मांगें मान ली है और कुछ मांगों को केबिनेट बैठक में विचार कर करने का आश्वासन भी दिया है। डायरेक्टर प्रवीण थिंद ने बताया कि सीएम प्रकाश सिंह बादल के साथ हुई यूनियन लीडर्स की बैठक में 180 सीवरमैनों को नियमित करने, सफाई सेवकों और सीवरमैन की अलग अलग कैटगिरी बनाने, पे कमीशन में रखने, आसान किश्तों में मकान बनाकर देने, कैश लैस स्कीम को लागू करने, पेंशन आवेदन दोबारा से करने, नए सफाई सेवकों और सीवरमैनों की भर्ती करने जैसी मागों पर विचार विर्मश हुआ। जिसमें कई मांगों को मान लिया गया। वहीं कुछ मांगों को केबिनेट बैठक में रखकर विचार विमर्श करने की बात कही गई। इस मौके पर मेयर सुनील ज्योति, प्रधान चंदन ग्रेवाल और राज कुमार राजू सहित कई सफाईकर्मी मौजूद रहे।


यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या फलसफ़ा है तलाक़ का

यह भी पढ़े :मां को कोठरी में कैद कर गंगा मां की पूजा कर रहा बेटा, पढ़ें क्या है माजरा